खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा चांपा शहर के बड़े होटल एवं रेस्टारेंट न्यू दिल्ली स्वीट्स, बल्ले- बल्ले रेस्टोरेंट, हाटल जयपुरिया व स्पाइस रेस्टोरेंट, हाटल रीत में निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से जांच की गई। वहीं निरीक्षण के दौरान हाटल जयपुरिया होटल व स्पाइस रेस्टोरेंट के किचन में काकरोच पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।