मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में रहने वाली रूपरानी भैना (18) बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थीं। रविवार को वह अपनी बड़ी बहन चित्राणी के साथ घर के पास ही स्थित मुरुम खदान में नहाने के लिए गई थी। खदान में गांव के अन्य लोग भी नहा रहे थे।