Korba News : कटघोरा वन मंडल में 37 हाथी इन दिनों अलग-अलग दल बनाकर घूम रहे हैं। इसमें से 17 हाथियों का दल केंदई वन परिक्षेत्र के कांपानवापारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप पहुंच गया। इसकी वजह से आवागमन आधे घंटे के लिए के लिए बाधित रहा।